Tue. Jan 20th, 2026

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहत सम्मान समारोह का आयोजन

IMG 20190420 WA0029 compress 57 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़। शनिवार को शहर के गायत्री शक्ति पीठ में   वर्ष 2018 में सम्पन हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रतिभागियों का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के सचिन कुमार तिवारी मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के अनिल कुमार सिंह एवं शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी नारदमुनि चौबे मौजूद रहे। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित एक परीक्षा है जिसमें भारतीय संस्कृति के ज्ञान की परीक्षा ली जाती है। इसका उद्देश्य यह रहता है कि स्कूली बच्चे भारतीय संस्कृत के तथ्यों से अवगत हों तथा उसमें निहित महान तत्वों को आत्मसात करें।
 इसी के तहत सभी अतिथियों ने एक साथ प्रतिभागियों को शिक्षा के साथ विद्या के महत्व पर मार्गदर्शन किए। वर्ग पंचम से वर्ग द्वादश तक के बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा रचित साहित्य भेंट किया गया, साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!