Tue. Jan 20th, 2026

गोपाल साहू ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगाया

gopal sahoo press conference | Rashtra Samarpan News

रामगढ़। रविवार को शहर के होटल ट्रीट के प्रांगण में कांग्रेसी एवं महा गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल साहू ने प्रेस वार्ता कर भाजपा एवं सांसद जयंत सिन्हा पर हमला बोला।
गोपाल साहू ने कहा कि वर्तमान सांसद ने इन 5 सालों के भीतर झूठे वादों के अलावा हजारीबाग लोक सभा को कुछ नहीं दिया। हजारीबाग लोकसभा में सबसे बड़ी समस्या विस्थापितों की है जिसकी जमीन तो ले ली गई मगर उसे सही मुआवजा एवं नौकरी दोनों नहीं मिला। हजारीबाग लोकसभा के अंतर्गत रामगढ़ में कई क्रशर मशीनें बंद होने की वजह से काफी हद तक बेरोजगारी बढ़ी साथ ही कोई नया विकास का काम नहीं किया गया। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था मगर देने की बात तो दूर कई लोगों की नौकरी इस शासनकाल में चली गई। श्री साहू ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भय का माहौल बना है और जो लोग आवाज उठाते हैं उन्हें भी सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर शांत कर दिया जाता है।
गोपाल साहू ने हजारीबाग सांसद एवं भाजपा के उम्मीदवार जयंत सिंहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चुनाव प्रचार में बड़े-बड़े एयरलाइंस की कंपनी प्रचार में लगी हुई है साथ ही इस विषय पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया। गोपाल साहू ने जीतने के बाद बेरोजगारी एवं विस्थापितों के मुद्दों पर काम करने का भरोसा जताया।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!