Tue. Jan 20th, 2026

कारबीन का इस्तेमाल से कार और सड़क दोनों स्वच्छ रखा जा सकता है : रवि अस्थाना

IMG 20190430 WA0014 compress 40 | Rashtra Samarpan News

कार बिन का उद्घाटन अतिथि गण

मंगलवार की दोपहर को क्षेत्र के रॉयल एनफील्ड  (बुलेट) के अधिकृत विक्रेता आंजनेय ऑटोमोबाइल्स शोरुम , नई सराय रामगढ़ में कार बिन का उद्घाटन रॉयल एनफील्ड के रिजनल मैनेजर रवि अस्थाना द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विशेष रूप से स्वामी दिव्यज्ञान जी महाराज व प्रांत प्रमुख समन्वय मंच  के अशोक कुमार अग्रवाल रांची से आए। श्री अस्थाना ने उपस्थित लोगों को इसकी खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आप लोग अपने कार के अंदर विभिन्न प्रकार की चीज़ों को इस्तेमाल करते हैं और उस कचरे को इधर उधर सड़क पर फैंक देते हैं। इस कार बिन में कचरे को डालें व घर जाकर इसे बड़े बिन में डाल दें जिससे अपनी कार के साथ साथ सड़क को भी स्वच्छ कर पाएंगे। यह कार बिन सभी कार मालिकों को आंजनेय ऑटोमोबाइल्स की ओर से निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में रॉयल एनफील्ड के एरिया मैनेजर संदीप गिरी, आंजनेय ऑटोमोबाइल्स शोरुम के श्रृंजय मेवाड़,  मैनेजर दीपक मिश्रा,  सेल्स मैन मनीष शर्मा,  अमन सिंह,  मुकेश सिंह, गंगा राम,  कुंदन कुमार,  मुस्कान ,  नीतू, गायत्री व हेमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!