रामगढ़ | जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सह अधिवक्ता संघ के सदस्य मिथिलेश सिंह 4 जून से अपने घर से लापता है। जानकारी के अनुसार मिथिलेश सिंह अपनी पत्नी से 4 जून की सुबह शाम तक घर वापस आ जाने की बात कहकर घर से निकले थे। मिथलेश सिंह के पिता ने थाने में आवेदन देकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिवक्ता मिथिलेश सिंह नई सराय के नीरज वर्णवाल से किराए पर उनकी स्विफ्ट डिजायर कार भाड़े पर ले कर गया के डोभी के लिए निकले थे। उनके साथ रूपेश नाम का एक स्थानीय युवक और चालक के रूप में मोहम्मद कलाम का भी गए कुछ पता नहीं चल पा रहा है। चालक मोहम्मद कलाम और अधिवक्ता मिथिलेश सिंह का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। वही उनके साथ गया युवक रूपेश कुमार का मोबाइल उसके घर पर ही मौजूद है। जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। स्थानीय लोगों ने लापता लोगों को खोजने के लिए अपने स्तर से डोभी, चौपारण, हजारीबाग, बरही आदि जगहों पर पुलिस थाने और अस्पतालों में भी पता लगाने का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर रामगढ़ थाना पहुंचे और अधिवक्ता मिथिलेश सिंह के परिजनों से आवश्यक जानकारी हासिल की।
–सतीश
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।