Thu. Sep 19th, 2024

राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग में आई हुई स्वयमसेविकाओं किया पथ संचलन का अभ्यास ।

–रितेश कश्यप

रामगढ़ | शहर के राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग में महिलाओं का दंड चलाने का अभ्यास कराया गया। दंड अभ्यास के तहत महिलाओं को आत्म सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई। दंड अभ्यास के बाद प्रशिक्षण वर्ग में आई हुई प्रशिक्षुओं को खेलकूद के माध्यम से शारिरिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार , योग प्राणायाम एवं अन्य कई प्रकार के खेलकूद कराए गए ।
शुक्रवार को होने वाली पथ संचलन कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण वर्ग में आई हुई महिलाएं एवं बालिकाओं ने पथ संचलन अभ्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांतक्का जी का आगमन गुरुवार को हुआ। प्रबंधक समिति ने बताया कि 7 जून को होने वाली पथ संचलन कार्यक्रम में शांतक्का जी भी शामिल होने वाली है।
 पथ संचलन कार्यक्रम शुक्रवार को शहर के फुटबॉल मैदान से सुभाष चौक लोहार टोला चट्टी बाजार होते हुए झंडा चौक से मेन रोड होते हुए वापस फुटबॉल मैदान में समापन होना है। इस पथ संचलन में प्रशिक्षण वर्ग में शामिल 150 से ज्यादा महिलाएं एवं बालिकाएं भाग लेंगी एवं एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर रामगढ़ नगर का भ्रमण किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य शिक्षिका तेजस्विता कर्ण, एवं अन्य शिक्षिका गौरी, मोना, गायत्री, भारती, रिद्धि ,बबीता, दिव्या एवं प्रशिक्षण वर्ग की प्रबंधिका इंदु झा, चंचला , जिज्ञासा ओझा, कुसुमलता एवं चित्रा , चिकित्सा व्यवस्था निर्मला सिंह के द्वारा देखा जा रहा है वहीं सर्व व्यवस्था प्रमुख मीना कुमारी सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!