Sun. Dec 22nd, 2024

क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में हजारीबाग बना ओवरऑल चैंपियन

रामगढ़ के सिद्धू कान्हू मैदान में चल रहे 15वी उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक छोटानागपुर परिक्षेत्र शंभू ठाकुर,  हजारीबाग एसपी मयूर पटेल,  रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी, गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 समापन समारोह को संबोधित करते हुए शंभू ठाकुर ने कहा कि पुलिस के लिए आवश्यक है मानसिक विकास होता है पुलिस के लिए मानसिक स्वस्थ रहना आवश्यक है। ईस तरह के खेल कूद के आयोजन से जवानों में खेल की भावना जागृत होती है तथा पुलिस का काम भी करने की प्रेरणा मिलती है ।

सर्वप्रथम समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों और टीम के मैनेजर से परिचय प्राप्त कर किया गया। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वही बैंड के धुन के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ । प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन हजारीबाग जिला रहा। वॉलीबॉल विजेता कोडरमा जिला , कबड्डी में रामगढ़ जिला , फुटबॉल में हजारीबाग जिला , हैंडबॉल हजारीबाग जिला, बास्केटबॉल में हजारीबाग जिला की टीम विजय रही। 15वां खेलकूद प्रतियोगिता सफल बनाने में रामगढ़ जिला के निधि द्विवेदी, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर , हेड क्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोए, प्रकाश चंद्र महतो, सर्जेंट मेजर मंसू गोप का रहा। साथ ही  रामगढ़, चतरा , कोडरमा, हजारीबाग जिला के खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!