Sun. Dec 22nd, 2024

प्रतियोगिताओं से ही छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है और देश का नाम रौशन करती है:अमित सिन्हा

रामगढ़। शहर के सिद्धू कान्हू जिला मैदान में बुधवार को गणतंत्र दिवस को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही वहां चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में टीटीपीएस ललपनिया और सिल्ली स्पोर्ट एकेडमी सिल्ली के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीटीपीएस ललपनिया ने सिल्ली स्पोर्ट एकेडमी सिल्ली की टीम को 2-0 से पराजित कर दिया। इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता और फुटबॉल मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि AISM पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। क्योंकि ऐसे ही प्रतियोगिताओं के द्वारा वैसी प्रतिभाएं सामने आती हैं जो एक दिन विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके समाज और देश का नाम रौशन करते हैं। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का काफी महत्व है। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि अजीत जायसवाल एवं आरिफ  कुरैशी मौजूद रहे। जबकि प्रतियोगिता एवं फुटबॉल मैच के सफल आयोजन में संतोष कुमार, प्रो. पूर्णकांत कुमार, संदीप कुमार, शक्ति बाबा, कुलदीप वर्मा, कैलाशचंद्र कुशवाहा,गणेश महतो, संजीत कश्यप, टीकू कुमार, अरविंद, जितेंद्र कुमार, मो. अयुब अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

विडियो न्यूज़ 

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!