Tue. Jan 27th, 2026

भाजपा नेत्री पर लगा धमकाने का आरोप, रामगढ़ थाने में दिया गया आवेदन

IMG 20200204 WA0000 compress91 | Rashtra Samarpan News
रामगढ़। सर्व भौम भारत की ओर से वार्ड नं 8 में घोषित प्रत्याशी नंदनी परबिया ने उसी वार्ड के निवासी महिला कल्याण विकास मोर्चा की संस्थापक एवं भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु गुप्ता पर छावनी परिषद के चुनाव में खड़े नही होने  की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवदेन दिया।
नंदनी ने बताया कि रविवार को सर्व भौम भारत की ओर से उन्हें रविवार को वार्ड नंबर 8 में प्रत्याशी के रूप में चुना गया है और आगामी छावनी परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर 8 के लिए चुनावी मैदान में खड़ी रहेगी। इसकी जानकारी मिलते ही वार्ड नंबर 8 के ही निवासी मधु गुप्ता ने वार्ड नंबर 8 से अपने आप को प्रत्याशी के रूप में बताया और नंदनी के मकान मालिक से कहा कि इस बार के चुनाव में खड़ा होने से नंदनी को रोके नहीं तो कोई बहुत बड़ा कांड हो जाएगा। हम इस बात की जानकारी मिलते ही सर्व भौम भारत के संस्थापक टी सी बॉबी , नंदिनी एवं अपने संगठन के कई लोगों के साथ थाना पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी और भविष्य में किसी अनहोनी के अंदेशे से बचाने की गुहार लगाई।
आपको बताते चलें कि सार्वभौम भारत संगठन की ओर से छावनी परिषद के आठों वार्ड से अपने प्रत्याशी उतारे जाने की बात कही गई है इसी क्रम में 3 वार्ड में रविवार को घोषणा की गई थी जितने वार्ड नंबर 8 से नंदनी परबिया का नाम घोषित किया गया था।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!