Sun. Dec 22nd, 2024

10 साल के नेपाली बच्चे को रामगढ़ प्रशासन ने 2 साल बाद मिलाया उसके माँ बाप से

बालगृह वात्सल्यधाम में लगभग 20 अप्रैल 2019 से रह रहा था इसी बीच पता चला कि वह नेपाल का रहने वाला है उसके बाद नेपाल के दूतावास से संपर्क किया गया। इसके बाद तमाम जांच पड़ताल के बाद सोमवार को नेपाल के ही दूतावास से आई हुए पीस रिहैबिलिटेशन सेंटर के अंतरराष्ट्रीय निदेशक को भेजा गया। रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने 10 साल के बच्चे को नेपाल के दूतावास से आए हुए अधिकारियों को कई उपहारों के साथ सौंपा।

 नेपाल से भारत कैसे आया रामू

समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता ने बताया कि 10 साल का रामू नेपाल का रहने वाला है लगभग 2 साल पहले वह ट्रेन देखने की ललक में बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश कर गया था। इसी दरमियान वह ट्रेन में ही चढ़कर रांची आ गया। बच्चे को अकेला देखकर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा रामू को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी रांची को सौंपा गया।  इसके बाद उसे रामगढ़ के वात्सल्यधाम में ट्रांसफर कर दिया गया। वात्सल्यधाम में उस बच्चे को लाकर एक विद्यालय में दाखिला करा दिया गया।

रामू ने खुद ही बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है

प्रेस वार्ता में श्रीमती नचिकेता ने पत्रकारों को बताया कि वात्सल्य धाम में रामू द्वारा जब अपने विषय में कुछ जानकारियां साझा की गई एवं बताया गया कि वह नेपाल से है। तो इस मामले को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की जानकारी में लाया गया। जिसके बाद उपायुक्त श्री संदीप सिंह के आदेशानुसार दिनांक 1 सितंबर 2019 को अपर मुख्य सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार एवं नेपाल दूतावास से पत्राचार किया गया। दिनांक 3 फरवरी 2020 को नेपाली राज दूतावास से होम वेरिफिकेशन से संबंधित पत्र प्राप्त हुआ जिसके बाद आज दिनांक 10 फरवरी 2020 को श्री भूमि राज भट्टाराय, जिला समन्वयक, पीस रिहैबिलिटेशन सेंटर को सौंपा जा रहा है।

नेपाली दूतावास के पदाधिकारियों ने रामगढ़ प्रशासन का किया तारीफ

प्रेस वार्ता के दौरान आज नेपाली राज दूतावास द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि श्री भूमि राज भट्टाराई ने जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा किए गए पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रामगढ़ जिला प्रशासन ने रामू को उसके घर तक पहुंचाने हेतु कार्य किया है। वह सच में काबिले तारीफ है साथ ही साथ उन्होंने मौजूद पत्रकारों से अपील की कि वे इस तरह के मामले को ज्यादा से ज्यादा सामने लाएं ताकि रामू जैसे और बच्चे भी अपने-अपने घर तक पहुंच सके।

श्री सिंह ने आज रामू को उपहार एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ उन्होंने रामू से रामगढ़ के वात्सल्य धाम में बिताए समय पर भी चर्चा की।।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!