Mon. Dec 30th, 2024

पाण्डेय जी ने पुरे देश को प्लास्टिक मुक्त करने का बना लिया है लक्ष्य

रिपोर्ट : रितेश कश्यप 

समाज में कई तरह के लोग रहते हैं, सबके अपने अपने सपने और लक्ष्य होते हैं मगर रामगढ के ही रहने वाले पाण्डेय जी ने तो अपना सपना और लक्ष्य ही कुछ और है । गाँधी हाई स्कूल से पढ़ लिख कर निकले उपेन्द्र पाण्डेय कई वर्षों
से पोलीथिन दान अभियान के जरिये रामगढ के लोगों से पोलीथिन के बदले पौधे देते आ रहे हैं
। 
इसी क्रम में उन्होंने गांधी मेमोरियल हाई स्कूल रामगढ में शुक्रवार को पौधों का
वितरण किया । उन्होंने  कहा की इस विद्यालय
की  नीव 1948 में रखी गई थी जहाँ से हजारों
बच्चे अब तक पढ़कर निकल चुके हैं साथ ही वो खुद भी इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त
किये हैं  । आज उनकी संस्था द्वारा उसी स्कूल में अनेकों पौधे लगाए गए जो उनके लिए
गर्व की बात है  । उन्होंने प्रधानाचार्य
ओम प्रकाश सिंह
, सभी शिक्षकगण एवं स्कूल के उत्साही सहकर्मी का
धन्यवाद देते हुए कहा की उनके अभियान का उद्देश्य यही है की रामगढ सहित पुरे देश
को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके। इस दौरान उनके साथ राजेश अग्रवाल , मनोज गर्ग , शालू श्रीवास्तव सहित इस अभियान से जुड़े कई सदस्य भी मौजूद रहे
। उन्होंने बताया की अब तक 60 हज़ार से भी ज्यादा
पौधों का वितरण कर चुके हैं। साथ उन्होंने बताया की वो 5 प्लास्टिक के बदले हर
व्यक्ति एक पौधा देते आ रहे हैं और उसी प्लास्टिक में मिटटी भरकर गमला का रूप देते
हैं जिससे उस प्लास्टिक का सही उपयोग कर दिया जाता हैं। रामगढ के कई लोगों
द्वारा  उनके किये जा रहे कामो का
प्रोत्साहन मिलता रहा है। उनका सपना है की एक दिन पुरे भारत को पोलीथिन मुक्त
बनाया जा सके। 


पाण्डेय जी से विशेष बातचीत 

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!