Mon. Dec 30th, 2024

दुर्गा पूजा के लिए रामगढ प्रशासन ने जारी किया गया गाइडलाइन

 धार्मिक स्थलों / उपासना स्थलों में COVID-19 के प्रसार को रोकने के उपायों के संबंध में जारी दिशा निर्देश

  1. कन्टेनमेंट क्षेत्रों में लोगों के लिए धार्मिक स्‍थल / पूजा स्‍थल बंद रहेंगे।  केवल कन्टेनमेंट  क्षेत्र के बाहर ही धार्मिक स्‍थल / पूजा स्‍थल खोलने की अनुमति है।  
  2. किसी धार्मिक स्थान / पूजा स्थल में किसी भी समय उपस्थित व्यक्तियों की संख्या इतनी होगी जिसमे कि किसी भी 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम छः फीट की दूरी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए धार्मिक स्थान / पूजा स्थल पर 50 व्यक्तियों के समग्र छत की व्यवस्था होनी चाहिए। 
  3. कोई भी व्यक्ति पूजा स्थल / पूजा स्थल के भीतर हर समय न्यूनतम 6 फीट की दूरी बनाए रखेंगे। 
  4. धार्मिक स्थल / उपासना स्थल पर भक्त आस-पास के क्षेत्र / गली में नहीं घूमेंगे।
  5. सोशल डिस्टेंसिंग हेतु  स्टाग्गेरिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाना है।  
  6. सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक स्थल / पूजा स्थल के प्रभारी द्वारा छः फीट की दूरी पर अलग अलग विशिष्ट निशान बनाए जाएंगे।
  7. बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाए कि 6 फीट की पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे।
  8. किसी भी परिस्थिति में धार्मिक स्थान / पूजा स्थल में भीड़ नहीं होगी।  यदि धार्मिक स्थल / पूजा स्थल के प्रभारी किसी भी अवसर पर या प्रतिदिन भीड़ जमा करते हैं, तो वे जिला प्रशासन को लिखित रूप से सूचित करेंगे और धार्मिक स्थान / पूजा स्थल को तब तक बंद रखेंगे जब तक कि जिला प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता और प्रवेश को नियंत्रित नहीं करता। 
  9. जिला मजिस्ट्रेट ऑनलाइन प्रवेश पास प्रणाली द्वारा भक्तों के प्रवेश को विनियमित करने का प्रयास करेंगे। 
  10. सभी व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब वे फेस कवर / मास्क का उपयोग कर रहे हों।
  11. धार्मिक पूजा स्थल में हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है।
  12. पुरोहितों / पादरियों आदि के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य है, विशेष रूप से मंत्र / भजन / प्रार्थना आदि का पाठ करते समय।
  13. मूर्तियों / पवित्र पुस्तकों / घंटियों को छूने की अनुमति नहीं है।  
  14. समूह / गायन में सामुदायिक गायन / गायन की अनुमति नहीं है। 
  15. प्रसाद, जैसे भौतिक प्रसाद की अनुमति नहीं है। 
  16. पवित्र जल / भोग / प्रसाद के वितरण या छिड़काव की अनुमति नहीं है। 
  17. सामान्य प्रार्थना मैट के उपयोग की अनुमति नहीं है।  भक्त अपने स्वयं के प्रार्थना मैट लाएंगे जो वे अपने साथ वापस ले सकते हैं।
  18. भक्तों और पुजारी / पादरियों आदि के बीच हर समय  शारीरिक संपर्क बनाए रखने का पालन किया जाएगा। 
  19. भक्त एक-दूसरे को गले नहीं लगाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए कोई शारीरिक संपर्क न हो।  
  20. प्रवेश के लिए अनिवार्य हाथ स्वच्छता सुविधा और थर्मल स्क्रीनिंग प्रावधान हैं।
  21. परिसर में केवल असिम्प्टोमैटिक व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी।
  22. श्रद्धालु अपने चप्पलों / जूतों को  अपने वाहन के अंदर ही रखना सुनिश्चित करे।  यदि आवश्यक हो तो उन्हें प्रत्येक व्यक्ति / परिवार के लिए अलग-अलग स्लॉट में व्यक्तियों द्वारा स्वयं रखा जाना चाहिए।  
  23. पार्किंग स्थल में और परिसर के बाहर उचित भीड़ प्रबंधन – विधिवत निम्नलिखित सामाजिक दूरी मानदंडों का आयोजन किया जाएगा।
  24. जहां भी संभव हो वहां आगंतुकों के लिए अलग प्रवेश और निकास का आयोजन किया जाएगा।  
  25. धार्मिक स्थान / उपासना स्थल के परिसर में रेवुलर अंतरालों पर हर दिन सैनिटाइज किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से शौचालय, हाथ और पैर धोने वाले स्टेशनों / क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।  
  26. परिसर में फर्श को विशेष रूप से कई बार साफ किया जाना चाहिए।  
  27. आगंतुकों / या कर्मचारियों द्वारा छोड़े गए फेस कवर / मास्क / ग्लव्स का उचित निपटान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।  
  28. किसी भी मेले की अनुमति नहीं है।
Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!