Wed. Jan 28th, 2026

शिवपुरी जारा टोला रामगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की जाएगी कलश स्थापना

 

17 | Rashtra Samarpan News

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिवपुरी मंदिर समिति ने लिया पाठ करने का निर्णय

रामगढ़। जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए रामगढ़ प्रशासन की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिए गए जिसमें कहा गया कि किसी भी पूजा पंडाल एवं पूजा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ख्याल रखा जाए। इसी को देखते हुए शिवपुरी कॉलोनी जारा टोला में कलश स्थापना कर दुर्गा पाठ करने का निर्णय लिया गया। जिसमें यह भी निर्णय लिया गया कि 9 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। शिवपुरी देवस्थानम मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा ताकि अधिक भीड़भाड़ ना हो सके। इस दौरान किसी भी दिन भोग आदि का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा। मंदिर समिति के लोगों ने कहा कि पूजन स्थल के पास थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और मास्क आदि की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष विकास सिंह , संरक्षक प्रभात प्रताप सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष बबलू सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, नित्यानंद पांडे एवं विनोद सिंह मौजूद रहे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!