Thu. Jan 2nd, 2025

दारोगा संध्या टोपनो की हत्या की CBI जाँच हो – करणी सेना

 

करणी सेना झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने रांची के तुपुदाना थाना में पदस्थापित 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह कोई दुर्घटना नहीं लगती। यह अपराधियों की सुनियोजित साजिश हो सकती है। झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है। जिस प्रकार गौ तस्करों ने राज्य की राजधानी रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी, उससे तो यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई बड़ी बात नहीं। जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है। भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई अब किसी से छिपी नहीं है। इन गिरोहों के सरगना ओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें झारखंड पुलिस। जिस थाने में दस-दस पुलिस पदाधिकारी कुंडली मारे हुए हैं वहां महिला पदाधिकारी को रात में बिना पर्याप्त पुलिस बल के भूखे भेड़िए समान पशु तस्करों से लड़ने के लिए मौत के मुंह में क्यों भेजा गया? इस सवाल का जवाब झारखंड सरकार को देना होगा। करणी सेना इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है। CBI जैसे स्वतंत्र एजेंसी ही सही जांच कर सत्य सामने ला पाएगी तभी हत्यारों को उचित दंड मिल सकेगा।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!