Wed. Jan 21st, 2026

स्वर्णरेखा और इक्कीसो महादेव को बचाने के लिए बच्चों ने पोस्टकार्ड लिखकर की अपील

IMG 20230822 WA0000 | Rashtra Samarpan News

राँची: स्वर्णरेखा नदी और इसके तट पर नागवंशीकालीन 21 शिवलिंगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के एल.पी. पब्लिक स्कूल के 600 बच्चों ने पोस्टकार्ड लिखकर इस नदी की दुदर्शा और नदियों के प्रदूषण से नष्ट हो रहे इक्कीसो महादेव को बचाने की गुहार लगाई है। 

IMG 20230822 WA0000 | Rashtra Samarpan News

स्वर्णरेखा उत्थान समिति के द्वारा पोस्टकार्ड लिखो अभियान का व्यापक समर्थन मिल रहा है। कई स्कूलों ने इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज राँची के किशोरगंज स्थित एल.पी. पब्लिक स्कूल से इस अभियान की शुरूआत हुई। जिसमें कक्षा 5 से लेकर 10 तक के 600 बच्चों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा। 

इस अभियान की शुरूआत करने वाले सुधीर शर्मा ने बताया कि जबतक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त विषय पर संज्ञान नहीं लिया जाता तबतक यह अभियान चलेगा। प्रथम चरण में राँची, बुण्डू, मैक्लुस्कीगंज और रामगढ़ में यह अभियान चलाया जाएगा। समिति का लक्ष्य कम से कम 21 लाख पोस्टकार्ड लिखकर अपील करनी है। झारखंड के प्रत्येक परिवार के सदस्य पोस्टकार्ड के माध्यम से स्वर्णरेखा और इक्कीसो महादेव को बचाने की अपील करेंगे तो निश्चित रूप से हमारी बातें सुनी जाएगी। 

ज्ञात हो कि स्वर्णरेखा उत्थान समिति के द्वारा स्वर्णरेखा को बचाने और इक्कीसो महादेव को संरक्षित करने की मुहिम विगत कई दिनों से चलाई जा रही है। पिछले 13 अगस्त को समिति के द्वारा लोगों में जनजागरूकता के उद्देश्य से स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानीचुआं से इक्कीसो महादेव तक की 21 किलोमीटर की कांवर यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें 400 से अधिक कांवरियों ने भाग लिया था। 

आज के इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र पाठक, सीए नवीन सोनी, इसी स्कूल के मैट्रिक टॉपर आकाश कुमार एवं अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!