Fri. Nov 22nd, 2024

6 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष मनाने को लेकर तैयारी जोरों पर

रामगढ़। हिन्दू नववर्ष मनाने को लेकर पूरे शहर में जोशोखरोश से तैयारियां की जा रही है । कहीं बैनर लगाए जा रहे हैं तो कही ध्वज लगा कर नववर्ष की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 6 अप्रैल 2019 सुबह गांधी स्कूल में नववर्ष मनाया जाएगा। जिला कार्यवाह विश्वजीत कुमार ने बताया कि उस दिन विशेष रूप से सभी लोग सुबह 6:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक शुभ मुहूर्त की घड़ी है जिसके अंतर्गत श्री राम धुन का जाप पूरे देश में किया जाएगा । अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा उसी दिन शहर के सुभाष चौक पर शाम को शहरवासियों को तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी जाएगी।
कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पाश्चात्य सभ्यता की तर्ज पर हम नया साल 1 जनवरी को मनाते हैं लेकिन हिंदू नववर्ष 1 जनवरी को नहीं बल्कि किसी हिंदी तिथि के अनुसार चैत्र महीने की पहली तारीख यानि चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा को मनाया जाता है। जो हर बार मार्च के आखिर या फिर अप्रैल महीने में होता है। ऐसे में वर्ष 2019 की बात करें तो इस बार 6 अप्रैल को हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा। यानि कि चैत्र नवरात्र से ही हो जाएगा हिंदू नववर्ष का आगाज़। हिंदू नववर्ष के पहले दिन को नव संवत्सर भी कहा जाता है। जिसे विक्रम संवत भी कहकर बुलाते हैं।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!