रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित रामगढ़ जिला अंडर -16 टीम का ट्रायल आज दिनांक 24 मार्च 2019 को छावनी फुटबॉल मैदान मे रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद पासवान, सदस्य विनय कुमार सिंह, तथा सुभोजित दत्ता ने जिला के 50 खिलाड़ी जिनके जन्म प्रमाण पत्र व अन्य जरूरत के पेपर सही पाए गए थे उनका ट्रायल लिया गया ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों का प्रथम शॉर्टलिस्ट किया गया जिन लोगों का प्रथम शार्ट लिस्ट में नाम आया है उन लोगों का 25 मार्च से छावनी फुटबॉल मैदान में प्रथम तीन दिवसीय कैंप चलेगा इसके बाद र्टफ विकेट पर इनकी प्रैक्टिस प्रारंभ होगी अप्रैल के प्रथम सप्ताह में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर -16 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018-19 मै रामगढ़ जिला की U-16 टीम पार्टिसिपेट करेगा उसकी तैयारी कर ली गई है इस मौके पर उपस्थित कॉयकारी अध्यक्ष रविन्द्र साहू ,मानद सचिव अरुण कुमार राय तथा सूरज प्रसाद , महेंद्र राणा ओम प्रकाश राय ,लकी सिंह ,रवि मुंडा इत्यादि उपस्थित थे। टीम सदस्य इस प्रकार हैं आयुष कौशल ,प्रवीण कुमार कृष्णा, युवराज कुमार सिंह ,मोहित सिंह, युवराज युजन, सुजल कुमार, अमन कुमार ,शिवम सिंह, अभिषेक कुमार ,तेज प्रताप शर्मा, प्रत्यूष वर्मा ,पवन यादव ,ऋषभ मिश्रा ,अमन कुमार ,सनी भगत, आयुष कुमार सिंह ,ऋषि प्रकाश, सुजल सिंह, आशीष कुमार चौबे, सुभाजित कुमार सरकार ,राजेश कुमार, अंकित कुमार सिंह ,हर्षित कुमार साहू ,आयुष कुमार ठाकुर इन 25 लड़कों का प्रथम शॉर्टलिस्ट किया गया है ।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।