रामगढ़ । रांची रोड स्थित द होप हॉस्पिटल में रविवार को स्थानीय विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, डायलिसिस सेंटर, एनआईसीयू एचडीयु,आईसीयू का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक जैन ने अस्पताल के चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा या जिले का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 30 बेड का आईसीयू, 5 बेड का डायलिसिस यूनिट सहित जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, हड्डियों की सर्जरी, हाई रिस्क ओब्स एवं गायनी सहित सभी राखी आधुनिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शरद जैन ने बताया जिन लोगों की किडनी फेल हो जाती है उनके लिए डायलिसिस जीवन रक्षक है। जिले के गुर्दा रोगियों की असुविधा को देखते हुए अस्पताल ने यह सेवा शुरू की है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार की आवश्यकता है। आकस्मिक घटनाओं में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों की मृत्यु हो जाती थी। उन्होंने कहा यह जिले का पहला अस्पताल है जहां इतनी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्थानीय विधायक ने उम्मीद जताई यह अस्पताल जिले की जनता के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इस अवसर पर डॉक्टर पंकज कुमार ,डॉ मनीष, डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर राहुल बरेलिया, डॉक्टर मिथिलेश, डॉ रवि रंजन, मेधा बगड़िया, विमल बुधिया, सहित शहर के बुद्धिजीवी और आम लोग उपस्थित थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।