Mon. Sep 16th, 2024

हेडफ़ोन के साइड इफेक्ट !!

रामगढ़ : आए दिन हमारे आस पास ऐसी घटनाएं घटती है जिन्हें हम छोटी मोटी घटना समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यही छोटी घटनाएं बड़ी घटनाओं की जननी हैं। रविवार को शहर की मुख्य सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। त्योहारों और छुट्टी के मौसम में दो पहिया वाहन चालक युवा कानों में हेडफोन लगाए किसी अन्य राजगीर की परवाह किए बगैर हरफनमौला अंदाज में दिखे। नए बस पड़ाव के ब्रिगेडियर पुरी पार्क के पास गोला निवासी एक युवा दोपहिया चालक ने मुख्य सड़क से गुजर रहे एक अधेड़ स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। युवा चालक कानों में हेडफोन लगाए हुए था और उसे अपने द्वारा की गई गलती का कोई अफसोस भी नहीं था। दुर्घटना में अधेड़ व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई और उसकी स्कूटी भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी घटना थाना चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घटी। वहां भी वाहन चालक हेडफोन लगाए हुए वाहन चला रहा था। परेशानी यह है की इन छोटी घटनाओं से हम कोई सबक नहीं लेते हैं जो आगे चलकर बड़ी घटनाओं का कारण बनती है। अभी कुछ दिनों पहले ही स्थानीय बाजारटाड़ के पास हेडफोन लगाए पल्सर चालक एक नवयुवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पर अपनी धुन में मस्त रहने वाले नौजवान इन दुर्घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहे हैं और आए दिन मृत्यु के आगोश में समा रहे हैं। समाज के हर वर्ग को इस विषय पर मृत्यु का इंतजार छोड़कर नौजवानों को गंभीरता पूर्वक जागरूक करने की जरूरत है।

लेख :सतीश सिंह

पत्रकार (रामगढ़)

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!