Tue. Jan 20th, 2026

हिटलर द्वारा उपयोग में लाया गया चिन्ह स्वास्तिक ही था या कुछ और ?

 यह कोई साधारण खबर नहीं अपितु भारतीय संस्कृति  के पक्ष में वैश्विक स्तर पर वैचारिक युद्ध का आरंभ है। 

AVvXsEhrAuBc0c0p5PYTumMl0AOPofnxvDRmaOnxavuM5Cbk6y3vXhQtOng0uy8ql OExiaBU7dIVqGTnTWmsOlc7lMUGtcVtglJxzorg1fVn5xVAZ27jtu1fcoEqe7FoD 5bHwbpYdcQHlfHajChcrJb6c65A3BAmP56nC2phCOt287 F7v2pFMIT2WsmuN9Q=s320 | Rashtra Samarpan News

हिटलर के नाजीवाद के प्रतीक चिन्ह को Hakenkreuz कहा जाता है जिसका साधारण अर्थ भारतीय संस्कृति का प्रतीक चिन्ह “स्वास्तिक” बताया जाता है किंतु क्या यह अनुवाद पूर्णतः सत्य है?  Hakenkreuz शब्द का etymology (व्युत्पत्तिशास्त्र, शब्द की  उत्पत्ति का अध्ययन) के अनुसार Hakenkreuz दो शब्दों से मिल कर बना है Haken (Hooked) और Kreuz (Cross) जो ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह को दर्शाता है। 

यदि ऐसा है तो फिर हिटलर के नाजीवाद का प्रतीक चिन्ह “स्वास्तिक” है या कुछ और? 

इस रिपोर्ट को पूरा देखिए। इतिहास की कई घटनाओं, पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित आलेखों, अकाट्य तथ्यों व हिटलर के भाषणों पर आधारित यह रिपोर्ट इतिहास में भारतीय सनातनी सभ्यता के प्रतीक चिन्ह पर लगे उस दाग को धोने के लिए पर्याप्त है जिसे झूठ की बुनियास पर लगाने का प्रयास किया गया है जो अनवरत जारी है।

भारत की अभिमान को जागृत करने हेतु इस रिपोर्ट को अवश्य देखें।

 

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!