Tue. Jan 20th, 2026

हरि कीर्तन से क्षेत्र में बहती है भक्ति की बयार: ममता देवी

IMG 20190415 WA0029 | Rashtra Samarpan News

गोला। प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह स्थित श्री श्री राधा कृष्ण हरि मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय अखंड हरिकीर्तन मे ममता देवी, कुण्टू बाबू, मुखिया कामेश्वर महतो, आस्था नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ हेमंत कुमार शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेत्री ममता देवी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में अमन चैन व आपसी सद्भावना व प्रेम भाव बढ़ता है। साथ ही क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि बनी रहती। वहीं धार्मिक अनुष्ठान से लोगों के मन में सकारात्मक विचारों का समावेश होता है। जबकि हरि कीर्तन के आयोजन से भक्ति बयार बहती है। लोग भक्ति में लीन होकर आपसी मेल जोल के साथ कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मौके पर भूमिदाता रविशंकर महली, देवलाल, लालू कुमार, विश्वजीत महतो, बजरंग महतो, परमेश्वर महथा, संगीता कुमारी, जगदीश महतो, भक्ति महतो, शतरंज महतो, कविंदर विश्वकर्मा, प्रभु, परमेश्वर महतो समेत सैकड़ों श्रद्धालु व भक्तगण मौजूद थे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!