Fri. Nov 22nd, 2024

हत्यारे पकड़े जाने तक होगा चरणबद्ध आंदोलन

अधिवक्ता संघ में आक्रोश संघ की आम सभा में प्रस्ताव पारित

रामगढ़ । अधिवक्ता संघ रामगढ़ की एक आपातकालीन बैठक सोमवार को हुई। संघ के  अधिवक्ता स्व अजय कुमार महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अधिवक्ता स्व अजय की हत्या की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया।इस दौरान विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।  72 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी।

 अधिवक्ता अजय कुमार महतो के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो  जिला अधिवक्ता संघ का चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा।  निर्णय लिया गया है कि  मंगलवार से शुक्रवार तक उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी , भूमि सुधार उप समाहर्ता और कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहेंगे। साथ ही मंगलवार को सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक काला बिल्ला लगाकर व्यवहार न्यायालय के बाहर आने जाने वाली दोनों सड़कों पर अधिवक्ता खड़े होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। बुधवार से शुक्रवार तक 10 बजे से 11 बजे तक व्यवहार न्यायालय के समीप आने जाने वाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर काला बिल्ला लगाकर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे ।यदि शुक्रवार तक अधिवक्ता अजय  के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो तत्काल उसी दिन आपातकालीन आमसभा बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा । इस संबंध में संघ की ओर से एक ज्ञापन उपायुक्त रामगढ़, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को दें दी गई है । प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, स्टेट बार काउंसिल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक को भी घटना की  विस्तृत जानकारी दी गई है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की  मांग की गई है।  आम सभा की अध्यक्षता आनंद अग्रवाल ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव सीताराम ने किया ।आम सभा में संघ के 

अधिवक्ता झलक देव महतो, हरख नाथ महतो ,प्रकाश सिंह, अनुज सिंहा ,अभिषेक पांडेय, मनोज मिश्रा, सतीश पाठक, प्रकाश रंजन, राजकुमार गुप्ता, ओम प्रकाश सिन्हा, रूप सनातन, आनंद सिन्हा, बहादुर महतो, ब्रजकिशोर महतो,राजू महतो, संतोष उपाध्याय, चंद्रिका सिंह, शिव नाथ ठाकुर, प्रकाश मुंडा, अखोरी प्रसाद, श्याम शाह, नौशाद अहमद, शंभू नाथ प्रसाद ,दीपक रंजन, रंजन सिंहा ,राजेंद्र महतो, अखिल देव प्रसाद, कौशल्या देवी, सुभद्रा देवी,सुभाष कुमार, अनुज गुप्ता,सत्यनारायण राम ,आशुतोष कुमार, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद आबिद, डीएन सिंह आदि  उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!