Thu. Dec 26th, 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मैं शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों रुपए का नुकसान

रिपोर्ट : अमितेश 

रामगढ़  :  रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत सेंट्रल बैंक की शाखा में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस अगलगी में बैंक परिसर में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर पल भर में खाक हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए सेंट्रल गोला की मैनेजर नेहा कुमारी ने बताया कि सभी स्टाफ बैंक परिसर में ही काम कर रहे थे। बैंक के अंदर सेंट्रल बैंक का एक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा हुआ था। उसी बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ और पलक झपकते ही आग पूरे बैंक में फैल गया। इस हादसे में बैंक के सारे काउन्टर सहित लाखों रुपए की संपत्ति के कंप्यूटर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। अभी बैंक अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं की नगदी रुपए कितने जिले हैं। पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही नुकसान का पूरा आकलन लगाया जा सकता है। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी गोला मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां पहुंच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बैंक में लगी आग पर काबू पाया है। अभी भी बैंक के अंदर काफी धुआं भरा हुआ है जिसकी वजह से लोग अंदर नहीं जा रहे हैं।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!