–रितेश कश्यप
नकल कर रहे परीक्षार्थी को यह भी नहीं पता कि परीक्षा किस चीज की चल रही थी
रामगढ़। उत्पाद विभाग के सिपाही की परीक्षा रविवार को शहर के गौशाला रोड स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में चल रही थी। इसी बीच निरीक्षण में आए मजिस्ट्रेट ने हजारीबाग जिले के सेवाटाड निवासी प्रयाग यादव पिता शमी यादव को एक पर्ची से नकल करते हुए पकड़ा। जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी मौके पर रामगढ़ थाना के एएसआई श्याम भगत अपने दल बल के साथ पहुँचे। जहा पकड़े गए व्यक्ति प्रयास यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आई। रामगढ़ थाना पुलिस ने प्रयाग यादव के विरुद्ध 170/19 कांड अंकित करते हुए धारा 420 भादवी एवं 10 झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जीबिशन एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
जिस पुर्जे का वह इस्तेमाल कर रहा था उसे किसी व्यक्ति ने बस में दिया था। साथ ही उसी ने यह बताया कि उसके साथ साथ और तीन-चार लोगों को भी उस पुर्जे को दिया गया था।
जिसने वह पुर्जा दिया उसका नाम बताने से इंकार किया प्रयाग यादव ने। सबसे बड़ी बात यह थी कि जो व्यक्ति परीक्षा देने के लिए सेंटर पर आया था उसे यह तक नहीं पता था की किस चीज की परीक्षा कराई जा रही है।
जेएसएससी की तरफ से उत्पाद कॉन्स्टेबल की राज्यस्तरीय परीक्षा जिले के कई स्थानों पर कराई जा रही है। यह परीक्षा तीन सीटिंग में कराई गई थी।
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी प्रयाग यादव जो नकल करते पाया गया उस पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। अभी तक परीक्षार्थी द्वारा पकड़ाए गए पुर्जे का मिलान प्रश्न पत्र के साथ नहीं किया गया है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना हुई है। मगर उन्होंने इस विषय में अनुसंधान करने की बात कही।
वीडियो न्यूज़