Tue. Jan 20th, 2026

साईं बाबा का भव्य पालकी यात्रा में शामिल हुए शहर के गणमान्य लोग

IMG 20190624 114449 resize 15 compress83 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़। गोला रोड के राधाकृष्ण कॉलोनी स्थित आनंद साईं दरबार के 9 वे वार्षिक उत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसी दौरान सोमवार को साईं मंदिर से साईं बाबा की पालकी यात्रा पूरे रामगढ़ नगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ भ्रमण करते हुए साईं मंदिर में प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया।

पालकी यात्रा के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में साईं मंदिर से  सुबह के 10:00 बजे पालकी यात्रा निकल कर चट्टी बाजार होते हुए लोहार टोला सुभाष चौक झंडा चौक थाना चौक उसके बाद साईं मंदिर में जाकर समाप्त हुई। उसके बाद गुड चना एवं नींबू पानी का शर्बत का वितरण सभी श्रद्धालुओं के बीच किया गया।
इस भव्य यात्रा के दरमियान गुरुद्वारा के प्रबंधकों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ठंडई का वितरण का पूरा इंतजाम कर रखा था।
साथ ही रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में साईं बाबा की पालकी को ले जाया गया। इस यात्रा की वजह से रास्ते में आने जाने वाले यात्रियों का भी खयाल रखा गया और ट्रैफिक जाम ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई। प्रशासन व्यवस्था ने भी इस यात्रा को सफल बनाने और कोई बाधा न पहुंचे, इसके लिए संपूर्ण इंतजाम कर रखा था।
   अमित सिन्हा ने बताया कि 25 जून को मंदिर में विशेष पूजन एवं संध्या समय भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जबकि 26 जून को दोपहर से अटूट भंडारा आयोजित किया गया है। अटूट भंडारा के पश्चात वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। आनंद साईं दरबार के स्थापना दिवस को लेकर मंदिर में  साफ-सफाई, रंग रोगन विशेष विद्युत सज्जा आदि  किए गए है।

बताते चलें कि साईं मंदिर (आनंद साईं दरबार ) का निर्माण वर्ष 2011 में स्वर्गीय आनंद सिन्हा की स्मृति में सिन्हा परिवार द्वारा कराया गया था। आनंद सिन्हा रामगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अमित सिन्हा के छोटे भाई थे, जिनका निधन 2010 में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। जब इस मंदिर का निर्माण हुआ था उस वक्त रामगढ़ जिले व आसपास साईं बाबा का कोई मंदिर नहीं था। साईं मंदिर का स्वरूप इस प्रकार से बनाया गया जैसा कि शिर्डी के साईं मंदिर में बनाया हो ।

इस पालकी यात्रा के दौरान में विमल शर्मा द्वारा  साईं बाबा का रूप धारण किया गया  जो  आकर्षण का केंद्र रहा । इस मौके पर मनोज महतो,  रंजन सिंह उर्फ छोटन नंदकिशोर गुप्ता, कमल बगड़िया,  जितेंद्र प्रसाद, मनोज मंडल, आनंद प्रताप सिंह, संतोष सिंह, कौशल सिंह,  ललन साह, श्रीकांत साहू , देवा, संजय सिन्हा, अनुज गौरव, मुन्ना सिन्हा, धनंजय कुमार पुटुस,  रवि मिश्रा, सुशील यादव, भीम सिंह, चौहान,  अजय गुप्ता, व्यास साव, आरिफ कुरेसी, अयूब, ललन साव, सन्नी,  रितेश कश्यप , आकाश शर्मा, विशाल शर्मा, कक्कू सिंह दिलीप राज, सुमित कुमार ,संतोष सिन्हा, मनोज सिन्हा, सुबोध सिन्हा, उपेंद्र व्यास, बसंत कुमार ,हुलास महतो ,जयकुमार, दिलीप कुमार , शाहिल ,विनय कुमार, देहाती संजय कुमार ,राजा कुमार, अनिल साह,  रॉकी कुमार, सोनू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!