: जामताड़ा से लारी आ रहे थे दारोगा।
: बगोदरा में हुई बाइक दुर्घटना।
: गांव में छाया मातम।
रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लारी सुकरीगढ़ा निवासी आईंआरबी सबइंस्पेक्टर सुनील महतो(28वर्ष) पिता कौलेश्वर महतो की बीती रात संध्या7 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई.बताया जाता है कि इंडियन रिजर्व बटालियन के सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सुनील महतो अपने कार्यरत क्षेत्र जामताड़ा बाइक से JH01DW 4749 अपने गाँव लारी आ रहे थे इस दौरान बगोदर राष्ट्रीय राजमार्ग2 पर दुर्घटना हुई.दुर्घटना में घायल सबइंस्पेक्टर सुनील महतो को लोगो ने सदर अस्पताल ले गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई. सबइंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर उनके परिजन और जामताड़ा से पुलिस का एक दल बगोदर पहुचा जामताड़ा पुलिस मृतक सब इंस्पेक्टर सुनील महतो के शव को ले गईं । जहाँ जामताड़ा पुलिस ने उन्हें सलामी दी।तत्पश्चात शव को उनके गांव सुकरीगढा लारी भेजा गया । गाँव में शव पहुचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था वही गांव में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया गांव के लोगो ने सब इंस्पेक्टर का असमय मृत्यु पर गहरी शोक सवेदना प्रकट की है। लोगो ने कहा है कि दरोगा सुनील अपने परिवार को तो छोड़ ही गया.हमलोगो को भी गहरा सदमा दे गया।हमलोग के बीच से एक होनहार युवक के चले जाने से आघात हुआ है इसे हम सभी कभी नहीं भुला सकेंगे। सुनील महतो हमारे गाँव के लिए अमर हो गया।मृतक दरोगा अपने पीछे एक भाई व दो बहन माँ पिता को छोड़ गया।एक बहन जो रांची में रहकर आईएस की तैयारी कर रही है।बहन ने कहा है की मैं अपने सबइंस्पेक्टर भाई की सपनो को साकार करूंगी।अंतिम संस्कार में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हुए तथा बुद्धिजीव के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रिपोर्ट-मिथलेश कुमार,रामगढ़।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।