गोला। प्रखंड क्षेत्र नोवाबग़ीचा में आरईओ विभाग से बन रहे पीसीसी पथ को शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने के विरोध करते हुए काम को बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप लगाया है कि कार्य में आठ इंच के जगह चार इंच की ढलाई किया जा रहा हैइंच के जाइस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्राक्कलन के हिसाब से काम करने को कहने पर संवेदक के गुर्गे धमकी देते है। साथ ही कार्यस्थल पर कभी भी विभागीय अधिकारी जांच करने तक नहीं आते है।ग्रामीणों ने कहा कि जबतक प्राक्कलन के हिसाब से काम नहीं किया जाएगा काम नहीं होने दिया जायेगा। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क महतो द्वार से मुरी सड़क तक लाखों रुपए की लागत से हो रहा है। कार्य का विरोध करने वालों में हिरालाल महतो, बिनोद महतो, लखि महतो, गोलकनाथ महतो, हरिप्रसाद, महेश महतो, हरेन कुशवाहा, गजेंद्र महतो, सुबीओढ दांगी,तेजोअल महतो, सचिन,अरुण कुमार, पचू महतो, लखिन्द्र कुशवाहा,अजय कुशवाहा, शिबू महतो, अवध कुमार दांगीहरियाली महतो, शंकर महतो आदि ग्रामीण मौजूद थे।
सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, काम बंद कराया
By Rashtra Samarpan
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।
