Fri. Oct 18th, 2024

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल मे समर कैंप का दूसरा दिन


रामगढ़| स्थानीय श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल मे सोमवार को बच्चों ने समर कैंप का आनंद लेते हुए एरोविक्स डांस, पार्क भ्रमण तथा स्पार्कल पेंटिंग किया।  अल्पाहार के बाद कार्ड एवं फ्लावर फोर्मेसन (मातृ दिवस पर), पेपर से फैमिली ट्री , कार्ड और भाँति – भाँति की वस्तुओं का निर्माण कर सबका मन मोह लिया। कागज के रंग – बिरंगे फूल बनाकर उन्होंने अपनी माँ को दिया। पुनः भोजनोपरान्त बच्चों ने रैम्प वाक किया और पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बच्चों के ज्ञानवर्धन एवम् प्रसन्नता में जीवन का सारा आनंद सन्निहित है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाली माताएँ – इसिका चक्रवर्ती की माँ ने बैलून फुलाने की प्रतियोगिता, निश्चय सोनकर की माँ ने श्रीमती मैचिंग, असीना असरफी की माँ ने श्रीमती हाई हील, अर्थव प्रकाश मी माँ ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता, श्रेयांश मुखर्जी की माँ ने सर्वश्रेष्ठ स्टाइलिस माँ और सर्वश्रेष्ठ सक्रिय माँ एवं अर्थव सिंह की माँ ने भी सर्वश्रेष्ठ सक्रिय माँ का खिताब जीता।  
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह सैनी, उपाध्यक्ष परमिन्दर सिंह जस्सल, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक जसपाल सिंह अरोड़ा, नरेन्द्र सिंह गाँधी – सदस्य वित्त, मनजीत सिंह होरा, हरदीप सिंह , संजीव सिंह(संजू), हरविन्दर सिंह चमन, दलजीत सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा प्रधान रमिन्दर सिंह गाँधी, गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष बलविन्दर सिंह पवार तथा गुरुद्वारा के महासचिव जगजीत सिंह सोनी उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!