रामगढ़। शहर के गोलपार के रहने वाले उमेश पांडे मंगलवार के पूर्वाहन 11:15 बजे यूनियन बैंक रामगढ़ से 5 लाख रुपए निकाला। व्यवसाय उमेश पांडे रुपए एक पॉलीथिन में लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। गोलपार मोड़ के निकट सार्वजनिक शौचालय के पास उमेश पांडे के 11:30 बजे के लगभग पहुंचे ही थे कि एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर दो हेलमेट पहने लुटेरे पहुंचे। बाइक पर बैठे एक लुटेरे ने उमेश पांडे के हाथ से रुपयों का पॉलीथिन छीन लिया। इसके बाद उमेश पांडे हल्ला मचाना शुरू किए। रूपल उठते ही लुटेरे भागने लगे। वहीं पर बैठे रामगढ़ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह लुटेरे को भागता देख अपने बाइक से उनका पीछा करना शुरू किया। साथ ही इसकी सूचना तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई। वार्ड सदस्य अनमोल सिंह कुछ ही दूर तक लुटेरों का पीछा कर पाए। लुटेरे उनकी आंखों से ओझल हो गए। रामगढ़ थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने तत्काल लूट की सूचना वायरलेस पर सभी क्षेत्रों को किया। वहीं शहर से बाहर जाने वाली सड़कों पर दो पहिया वाहन की जांच शुरू तत्काल कर दी गई। रामगढ़ से गोला जाने वाले मार्ग पर रजरप्पा पुलिस सड़क के किनारे बार लोग के निकट दो पहिया वाहन की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा है और मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में उमेश पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि जनवरी महीने में उनकी बेटी की शादी होने वाली है। शादी को लेकर उन्होंने बैंक से ₹5 लक निकाले थे।
By Rashtra Samarpan
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।
