Sun. Sep 8th, 2024

विद्यालय के पेड़ पर है मधुमक्खियों का कई छता, कभी भी हो सकती है खतरा

गोला।उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातु के परिसर में स्थित सेमल का पेड़ पर लगभग 8-10 मधुमक्खियों का छत्ता है। जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। चापानल के इर्द गिर्द बच्चे पानी पीने जाते हैं। उनके सामने हजारो मधुमक्खियां उड़ती रहती हैं, तथा मधुमक्खियों का काटने का डर बना रहता हैं। पेड़ पर ही बसेरा होने के कारण मधुमक्खियां हमेशा वहीं रहती है। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को काफी कठिनाइंयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों समेत शिक्षक भी काफी परेशान हैं। स्कूल प्रबंधन ने अपील किया हैं की इस समस्या को विभाग के द्वारा जल्द निजात दिलाया जाए। ताकि बच्चों के समक्ष जो समस्या उत्पन्न हो रही हैं तथा जो खतरा बना हुआ है उस खतरे से निपटारा हो सके। साथ अपील करते हुए कहा गया है कि कोई इन मधुमख्खियों को हटाने वाले कर्मी हैं तो विद्यालय बरियातु से सम्पर्क करें। इन मधुमख्खियों को हटाने वाले को उचित मुवावजा दी जाएगी। मधुमक्खियों को हटाने को लेकर प्रधानाध्यापक गंदौरी राम, मथुरा महतो, राजेश कुमार सेनापति ,भागवत तिवारी, राकेश पाण्डेय, विनोद बिहारी महतो, सुधिर चैधरी, बालेश्वर प्रसाद सिन्हा, आनंद मिश्र,रीता देवी, रीता बाला, अजय मिश्र, जितेन्द्र कुमार महतो, रूपनाथ महतो, विनोद कुमार सरस्वती नायक आदि सभी शिक्षक शिक्षिका चिंतित हैं।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!