Fri. Nov 22nd, 2024

विचार विमर्श कर सरकार करेगी सहयोग : हेमंत सोरेन @HemantsorenJMM

मुख्यमंत्री से मिले एच.एम.ए.आई के सचिव डॉ राजीव कुमार


कोरोना वॉरियरों के बीच निःशुल्क  करेंगे दवाई वितरण – डॉ राजीव

रांची:एच.एम.ए.आई के सचिव डॉ राजीव कुमार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर हेमियोपॅथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रांची भारत सरकार के द्वारा जारी एडवायजरी को लेकर झारखण्ड के कोरोना वॉरियर डॉक्टर,नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, सरकारी कर्मचारी, पत्रकार तथा अन्य वैसे लोग जो इस वैश्विक महामारी के संकट में दिन रात सेवा में लगे है वैसे लोगों के बीच एरेसेनिक एल्बम 30 नामक दवाई का वितरण निःशुल्क करेंगे। वहीं डॉ राजीव ने यह भी कहा कि अगर सरकार द्वारा सहयोग मिलता है तो रेड जोन से सटे आस पास के इलाकों तथा झारखण्ड के ऑरेंज जोन में भी दवाई का वितरण निःशुल्क करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी एच.एम.ए.आई संस्था द्वारा कोविद 19 वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का सहयोग मिलता रहा था निश्चित जल्द ही पूरे राज्य से इस महामारी को हमलोग समाप्त कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही विचार एच.एम. ए.आई संस्था को पूर्ण सहयोग करेगी ताकि इस एरेसेनिक एल्बम 30 नामक दवाई का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक मिल सके। वहीं जानकारी हो कि दवाई का वितरण सी.आर.यू कांके, आयुष विभाग झारखंड सरकार एवं होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान एच.एम.ए.आई संस्था के प्रतिनिधि मंडल में डॉ राजीव कुमार के साथ संस्था के अध्यक्ष नरेश कुमार एवं ज्ञानबल्लभ सहाय उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!