Mon. Dec 23rd, 2024

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन

रामगढ़। शहर के लोहार टोला निवासी गोपाल जायसवाल के निधन पर भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। गोपाल जायसवाल जनसंघ के समय से भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रह चुके हैं । भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने अपना अमूल्य समय दिया था। यह शोक सभा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद शेखर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शोक सभा में जिले के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए । इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर गोपाल जायसवाल के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस शोक सभा में रविंद्र शर्मा, महेंद्र प्रजापति, सहदेव ठाकुर, महेश चौधरी, राजीव रंजन प्रसाद, पप्पू यादव, प्रेम विश्वकर्मा, जगदीश शर्मा, मंटू त्रिपाठी, अभय सिंहा, मिथिलेश कुमार मंडल, प्रवीण सोनू, रमेश कुमार महतो, नंदलाल महतो, धीरज साहू, मनोज सिंह, सुनील सोनी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!