रांची । पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की झारखंड ईकाई ने गुरुवार को लौहनगरी जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। पहले श्री पांडेय ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके थे । उनकी सक्रिय भूमिका और योगदान को देखते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ संवाददाता अमित सिन्हा ने एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के अनुमोदन पर उन्हे प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री पांडेय जमशेदपुर के हिन्दी दैनिक उदितवाणी में वरिय संवाददाता के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे न सिर्फ पत्रकारों बल्कि समाज के गरीब-गुरबाओं की मदद को भी सक्रिय नजर आते हैं। इसको लेकर कुछ सामाजिक संस्थाओं ने उन्हे हाल में ही सम्मानित भी किया था ।
सुनील पांडेय के मनोनयन के बाद पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिन्हा आशा व्यक्त किया है कि इनके द्वारा अधिकारिक में व संगठन के लिए कई कार्य किये जायेंगे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।