रामगढ़ इकाई ,एवं रामगढ़ कौशल विकास केन्द्र में लोकसभा चुनाव
को लेकर युवाओं के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता
अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मिथिलेश सिंह ने किया ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सभी कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी,एवं छात्र छात्राओं ने
शपथ ग्रहण कर कहा कि ‘हम निष्ठापूर्वक मतदान में भाग लेंगे‘।
“मैं भारत का नागरिक ,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था
रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक की मर्यादा को बनाये
रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं
शांतिपूर्ण मतदान की गरिमा रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाती
समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपना
मताधिकार का प्रयोग करेंगे “।
पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं में स्वीप
सेल्फी कार्नर पर अपनी सेल्फी लेने का उत्साह रहा । वहीँ रामगढ़ कौशल विकास केन्द्र
के छात्र-छात्राओं ने कलात्मक रूप से वोट (VOTE) की आकृति बनाकर लोगों
को मतदान करने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए एवं युवा वोटरों को प्रोत्साहित तथा जन जन को
मतदान के लिए प्रोत्साहित करना था।
— रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश सिंह
कार्यक्रम में डॉ शारदा प्रसाद,डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ रेखा प्रसाद,डॉ रत्ना पांडेय,डॉ नरेंद्र प्रसाद,डॉ ओमप्रकाश बक्सी, डॉ केसी दुबे,डॉ अनामिका,डॉ रोज उरांव,डॉ प्रीति कमल,डॉ वकील अहमद,डॉ वीपी देव,डॉ एस एन झा, कैम्प्स
ब्रांड अम्बेसडर विकास कुमार, अजित
गुप्ता,मनीष कुमार,श्याम कुमार,पूनम, काजल,वीणा, जीवन,मेधा,शीतल आदि सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।