Tue. Jan 20th, 2026

राष्ट्र सेविका समिति का 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से

1 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़ | राधा गोविंद पब्लिक स्कूल जारा टोला के तत्वाधान में शनिवार से राष्ट्र सेविका समिति का 15 दिनों का प्रशिक्षण वर्ग आरंभ किया गया।
वर्ग का शुभारंभ भारत माता की सामूहिक प्रार्थना के बाद कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में रामगढ़ कॉलेज की  प्रोफेसर शारदा  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया । झारखंड प्रांत के हर जिले की 80 से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों ने इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए। आगामी 15 दिनों तक महिलाओं को शारीरिक शिक्षा एवं बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
बताते चलें कि राष्ट्र सेविका समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला विंग के रूप में 1936 ईसवी में लक्ष्मीबाई केलकर के द्वारा स्थापना की गई थी। राष्ट्र सेविका समिति भारत की सबसे बड़ी हिंदू महिलाओं का संगठन है जहां भारतीय संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने पर जोर दी जाती है ।
प्रशिक्षण वर्ग के दौरान झारखंड प्रांत की प्रचारिका सुनीता, प्रांत कार्यवाहीका शारदा, असम से आई हुई प्रांत प्रचारिका पदमा, रामगढ़ से मीना सिंह, डॉक्टर जिज्ञासा ओझा, सुमन सिन्हा, कुसुमलता सिंह, पूनम, मृदुला, इंदु झा, डॉ त्रिपुला दास एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक  तिलक राज मंगलम, जिला कार्यवाह  विश्वजीत, विभाग संपर्क प्रमुख चंद्र बहादुर सिंह, जिला संपर्क प्रमुख विनय सिंह, एवं भाजपा नेता संजय सिंह, राजेश ठाकुर  सहित कई लोग मौजूद रहे ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!