Sun. Dec 22nd, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया।

सोमवार को रिवर साइड के शास्त्री पार्क स्थित दुर्गा मंडप के हॉल मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामगढ जिला के तत्वाधान में मकर सक्रांति का उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में पतरातू नगर के नगर संघचालक जयनंदन शर्मा ने मकर संक्रांति का मूल भाव समझाते हुए कहा कि यह उत्सव हमारे समाज में फैली नकारात्मक भाव जैसे जात पात या क्षेत्रवाद जैसी समस्याओं को दूर कर सामाजिक समरसता का त्यौहार है। आगे उन्होंने बताते हुए कहा कि अपने घर के बच्चों को हिंदू त्योहारों के इतिहास के बारे में हम सभी हिंदू भाइयों को बताने की जरूरत है नहीं तो हम लोग आने वाली पीढ़ी को हिंदू धर्म की मूल भावनाओं को समाप्त कर देंगे। और साथ ही उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति उत्सव हिंदुओं को एकजुट कर मनाने का त्यौहार है। मकर संक्रांति के इस मौके पर रामगढ जिला के प्रचारक व्यापक कुमार, रामगढ़ नगर संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, रामगढ़ नगर सह कार्यवाह रितेश कश्यप, रिवर साइड मंडल प्रमुख पवन श्रीवास्तव, जिला बाल कार्य प्रमुख लव कुमार, राजेश सिन्हा, सह मंडल प्रमुख रामदास ,एल आई सी अभिकर्ता धनंजय कुमार, अरुण मेहता, कुलदीप मेहता, सरजू मेहता, विजय मेहता, घनश्याम राणा, विकास कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!