Tue. Jan 20th, 2026

राष्ट्रीय एकता दिवस : सीयूजे में रन फ़ोर यूनिटी और श्रमदान

 

AVvXsEhzyzZyoA1XgOglrDzuLzoMgqfcgyz7LGhdqE4n9wv8CO2zWrOxttzO71 4lUMWZDWrQuJrLsqDMeff4zNmWLUN HD872iNfpi w1FIeqMzMTA1PaQlatoENUvAR32jZXRDP1t5Wc8KjXWHMmCGZ0m40elL92RUCHtkhEwIab bLvQ2loTeVPHEG76qkg=s320 | Rashtra Samarpan News

राँची। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में अभाविप इकाई और खेल विभाग के द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी और श्रमदान का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सीयूजे खेल विभाग के प्रमुख डॉ राजेश कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को विद्यार्थियों के बीच रखा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष ने अखंड भारत के सपने को साकार किया, इसलिए यह दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी हम सभी पर है और इसका हमें निर्वहन करना चाहिए।

चर्चा सत्र के बाद विश्वविद्यालय में रन फ़ोर यूनिटी और श्रमदान किया गया। साथ ही यह तय किया गया कि स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के बैनर के तहत श्रमदान का यह प्रयास विश्वविद्यालय कैम्पस और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जारी रहेगा। 

इस अवसर पर रवि, अविनाश, अंकित, अमन, शिवसुन्दर, राज, हर्ष, बाबुली, सिद्धांत, प्रतीक, प्रद्युम्न और अमित सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!