Mon. Dec 23rd, 2024

रामगढ के दोहाकातू पंचायत में 12 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया।

भारत सरकार के द्वारा बेघर ग्रामीण जनता के लिए चलाए जा रहे हैं महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती दोहाकातू पंचायत में 12 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। अपना आवास पाने वाले गरीब बेघरों को इस योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कराए जाने के अवसर पर लाभुक काफी खुश दिखे। ग्रामीण लाभुकों ने कहा बिना सरकारी सहायता के साथ कभी भी अपना आवास नहीं बना पाते। आवाज पाने वाले सभी लाभुकों को पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ उनके आवास में प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी की उपस्थिति में गृह प्रवेश करवाया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर दोहाकातू के प्रमुख नारायण करमाली और लाभुकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!