Mon. Dec 23rd, 2024

रामगढ के कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई ।

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

रामगढ़। स्थानीय सुभाष चौक के पास रामगढ़ जिला कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा 15 नवंबर को स्थापना दिवस के दिन पारा शिक्षकों एवं पत्रकारों पर जो लाठीचार्ज की गई, उसके विरोध में काला बिल्ला लगाकर सभी कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसका संचालन संजय साव ने किया। मौके पर मुख्य रूप से रामगढ़ कांग्रेस नेता शहजादा अनवर एवं जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेत्री ममता देवी उपस्थित थे। धरना को संबोधित करते हुए शहजादा अनवर ने कहा कि पारा शिक्षको की मांग जायज है। राज्य सरकार उनके साथ अपराधी जैसा व्यवहार कर रही है। यदि पारा शिक्षकों को जल्द रिहाई नही किया गया, तो कांग्रेस पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर रणधीर गुप्ता, कमाल शहजादा, चितरंजन चौधरी, अमर उजाला, मिथिलेश गुप्ता, तारिक अनवर, राजेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर, गुप्तेश्वर मिश्रा, रंजीत करमाली, सोमु खान, अनीता देवी, संदीप कुशवाहा, धर्मराज, भीम प्रसाद साहू, उपेंद्र महतो, मोहम्मद साजिद, राजेंद्र वर्मा, तेजलाल महतो, संतोष सोनी, बजरंग महतो, मानिक पटेल, मोहम्मद तारिक हुसैन, बबलू अंसारी, शुकर करमाली, संदीप कुशवाहा, शमीम बानो, जानकी देवी, महेश यादव, शकील अहमद, बबिता सिंह, जयप्रकाश सिंह, इमरान अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!