Tue. Jan 27th, 2026

रामगढ़ से धनबाद की ओर जा रही श्री गोकुल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

20200114 190508 COLLAGE compress86 | Rashtra Samarpan News
रामगढ़ से धनबाद की ओर
जा रही श्री गोकुल बस संख्या JH10AJ9505 को कैथा ओवर ब्रिज के पास मंगलवार को रांची की ओर से हजारीबाग जा रही एक बस के द्वारा पीछे से  धक्का लगने
के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  
श्री गोकुल बस धनबाद के लिए कैथा ओवरब्रिज से मुड़ने के क्रम में पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने धक्का मार दिया जिसके बाद गूल बस मौके पर ही पलट गयी । बस में सवार लगभग 7 लोग गंभीर
रूप से घायल हो गए बाकी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई। दुर्घटना के बाद स्थानीय
लोगों ने प्रशासन को सुचना दिया
 प्रशासन पहुचते ही सभी दुर्घटनाग्रस्त लोगों को  सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया।  
दुर्घटना स्थल पर मौजूद
रामगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा ने कहा रामगढ़ से धनबाद की ओर जा रही
श्री गोकुल बस कैथा ओवर ब्रिज से मुड़ रही थी इसी दौरान पीछे से आ रही हजारीबाग की
ओर जाती हुई एक मिनी बस ने बस के पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे यात्रियों से भरी
बस मौके पर ही पलट गई। स्थानीय लोगों एवं पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार 6 से 7 लोगों
के जख्मी होने की बात कही जा रही है। दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के लिए जिला यातायात
प्रभारी केके राजहंस पहुंचे। दुर्घटना के बाद आसपास लोग मदद के लिए पहुंच गए। बस के
पलटने के बाद कई स्थानों पर खून की छींटे और यात्रियों के सामान बिखरे पाए गए जिसे
वहां के लोगों ने साफ सफाई कर रोड को आवागमन के युक्त बना दिया गया। दुर्घटना के बाद
मोड़ पर जाम की स्थिति बन गई। प्रशासन के द्वारा क्रेन बुलाकर बस को उठाया गया और जाम
की स्थिति को ठीक किया गया।



दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है। बार-बार दुर्घटना घटने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। लोगों ने कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे उतरते ही ढलान के वजह से सभी गाड़ियों की गति तेज हो जाती है और वहीं पर मोड़ होने की वजह से दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जाती है।



Video News 


By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!