बरकाकाना | मसमोहन गांव में एक विवाहित ने अपनी ससुराल में दुपट्टे से झूल कर खुदकशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, विवाहिता का पति किसी काम से घर से बाहर गया था। जब वह वापस लौटा तो देखा कि
उसकी पत्नी पुष्पा कुमारी ने चौकी के सहारे घर के कमरे में अपने दुपट्टे से झूलकर खुदकशी कर ली है।
पुष्पा ने अपने मर्जी से मसमोहना निवासी बलकू बेदिया से शादी की थी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर, बेटी की मौत की सूचना मिलते ही युवती के परिजन चुटुपालू के इचादाग स्थित अपने निवास स्थान से बेटी की ससुराल मसमोहना गांव पहुंच गए। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
