Sun. Dec 22nd, 2024

रामगढ़ में तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मृत्यु और एक महिला गंभीर रूप से घायल

रविवार रामगढ़ के लिए दुर्घटनाओं का दिन रहा। जहां अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में एक सेवानिवृत सैनिक समेत 2 लोगों की मृत्यु हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पहली दुर्घटना रांची रोड में हुई। सवारियों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। टेंपू पर सवार एक सेवानिवृत सैनिक उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने द होप हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना कोठार फोरलेन पर घटी। एक मोटरसाइकिल सवार ने सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

तीसरी घटना रविवार की रात में रामगढ़ के बिजुलिया में 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि धनबाद नंबर की गाड़ी जे एच 10 बी आर 5564 टाटा डीकोर ने एक ऑल्टो कार जे एच 02 ए ए 0339 में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से ऑल्टो कार दूसरी मारुति स्विफ्ट डिजायर जेएच 24 ए 5408 और वैगन आर जेएच 24 ए 0476 से टकरा गई। हादसे में ऑल्टो कार पर सवार एक महिला को गंभीर चोट आई है। जबकि टाटा डीकोर का चालक भाग निकला। इस गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा और जम कर पिटाई कर दी।गाड़ियों की टक्कर के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे सड़क पर जाम लग गया। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!