रामगढ । स्थानीय रानीबागी स्थित सांसद प्रतिनिधि कुंटू बाबू के आवासीय कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर हजारीबाग और रामगढ़ जिले में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पाइप लाइन के द्वारा गैस आपूर्ति योजना की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने बताया ईंधन क्रांति की ओर अग्रसर हजारीबाग व रामगढ़ के 60 हजार घरों को गैस पाइपलाइन की सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया इस योजना के अंतर्गत 60 सीएनजी स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। 400 करोड़ मूल्य की योजना का शुभारंभ आगामी 22 नवंबर को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज मैदान में करेंगे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हजारों लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली से देशवासियों को दिए गए संबोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाया जाएगा। इस परियोजना से पूरे जिले में घरेलू, व्यापारिक, औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पाइप प्राकृतिक गैस की सुविधा प्राप्त होगी। परिवहन सेक्टर हेतु सीएनजी के रूप में स्वच्छ हुआ सुरक्षित ईंधन की आपूर्ति होगी उज्ज्वला योजना के तहत चुल्हे से मिली आजादी को एक कदम और उन्नत करते हुए पाइपलाइन गैस सुविधा महिलाओं के जीवन को और सरल बनाएगी। उन्होंने बताया गैस सिलेंडर की आपूर्ति की लंबी व्यापारिक प्रक्रिया से निजात मिलेगी और सीएनजी से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण शुद्ध होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कुंटू बाबू, नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिन्हा और रामगढ़ शहर के सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार शर्मा उपस्थित थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।