Sun. Dec 22nd, 2024

रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में 1971 के युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को याद किया गया।

रामगढ। पंजाब रेजीमेंट सेंटर के गैली फर्टिनिटी के द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला पोस्ट पर हुई जंग के नायक रहे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के निधन पर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई। ज्ञात हो 22 नवंबर 1940 में अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के मोंटगोमर मे जन्मे सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी 1963 में ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी चेन्नई से पासिंग आउट होकर 3 पंजाब रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त किया था। ब्रिगेडियर चांदपुरी ने 3 पंजाब रेजीमेंट एवं 9 पंजाब रेजीमेंट का कमान किया जो एक इतिहास है। पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में इन्होंने सिर्फ 100 जवानों के साथ पाकिस्तानी फौज के दो हजार सैनिकों को परास्त किया और युद्ध में जीत हासिल की। 1971 के युद्ध के इस नायक को भारत सरकार के द्वारा महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। इन्होंने नॉर्थ ईस्ट में आतंकवाद ग्रस्त क्षेत्रों में सक्रिय फॉरमेशन का नेतृत्व भी किया। अक्टूबर 1992 से नवंबर 1994 के बीच इनके द्वारा पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट पद को भी सुशोभित किया गया। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के पदाधिकारियों ने बताया एक मुख्य अनुदेशक के रूप में इन्होंने रिक्रूट्स की ट्रेनिंग एवं सेंटर के आधारिक संरचना में काफी सुधार किया।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!