Mon. Dec 23rd, 2024

रामगढ़ जिला पुलिस के एक सिपाही ने की खुदकुशी , काफी दिनों से तनाव में था

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

रामगढ़। जिला पुलिस के सैट-1 के जवान प्यारेलाल  फांसी लगाकर की आत्महत्या।बताया जाता है कि देर रात ड्यूटी कर न्यू बगीचा स्थित अपने आवास पहुंचा। जानकारी के अनुसार  घर आने के बाद पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। उसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया।सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो देखा कि पति प्यारे लाल फांसी के फंदे से झूल रहा है। जिसके बाद आस पास के लोगों के द्वारा रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। रामगढ़ थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला में पदस्थापित सिपाही प्यारे लाल शर्मा छत्तर मांडू में सेट टू में पदस्थापित था। वह रामगढ़ शहर के न्यू कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। पुलिसकर्मी प्यारेलाल शर्मा की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है। प्यारे लाल शर्मा ने घर में फंदे डालकर आत्महत्या कर ली है।। बताया जाता है कि वह काफी दिनों से तनाव में था। घरवालों ने इस बात की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस शहर के न्यू कॉलोनी पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए उससे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि प्यारे लाल शर्मा गिरिडीह जिला का रहने वाला था।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!