Tue. Jan 20th, 2026

रामगढ़ के वी मार्ट में क्रिसमस मेला का आयोजन

रामगढ़। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रामगढ़ में कपड़ों की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा में अपनी पहचान बना चुके वी मार्ट स्टोर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय v-mart प्रबंधन के द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार और लकी ड्रा का आयोजन किया गया। संगीत की धुनों पर नृत्य करते सेंटा क्लोज ने उपस्थित ग्राहकों का खूब मनोरंजन किया। बच्चे भी सेंटा क्लोज के साथ थिरकते नजर आए। प्रतिष्ठान के प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया वी मार्ट ने देश में ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ग्राहकों के इसी विश्वास के बदौलत वी मार्ट देश और विदेश के अलग-अलग शहरों में 200 स्टोर्स का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। सौरभ जैन ने v-mart प्रबंधन की ओर से सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

See : Program Video Link

15456671715546636763964026431832981 | Rashtra Samarpan News

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!