Sun. Dec 22nd, 2024

रामगढ़ के फाइटरो ने रांची में अपना परचम लहराया

सोमवार को रांची के डोरंडा स्थित सनराइज स्कूल झारखंड डिस्टिक मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी आए थे । रामगढ जिला से भी रामगढ़ के 14 किक बॉक्सर फाइटरों ने हिस्सा लिया। टाइगर फाइट क्लब के फाइटर एवं झारखंड राज्य के प्रशिक्षक दीपक सिंह फाइटर एवं रामगढ़ कोच राजेश कुमार साहू के नेतृत्व ने मिक्स बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया। यह किक बॉक्सिंग एक अलग तरह का आर्ट होने के बावजूद रामगढ जिला के किक बॉक्सरों ने स्टेट चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रामगढ़ के 14 बॉक्सर मे से 13 बॉक्सर ने भाग लिया था। साथ ही राजेश कुमार साव रेफरी की भूमिका मे थे। रामगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल और 3 ब्रोंज मेडल प्राप्त किए । मनीष नायक, नीतीश कुमार एवं कुमार गौरव ने गोल्ड मेडल जीता । लड़कियों में पारुल ने गोल्ड मेडल हासिल किया ।वही कशिश, अनुज ,अंकिता, गंधर्व राय ने सिल्वर मेडल हासिल किया। कुमारी काजल सिंह, गणेश कुमार, उत्कर्ष कुमार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किए। विजयी प्रतिभागियों को मुकेश कुमार, राजकिशोर मुंडा ,संतोष विश्वास ,संजय बनारसी, रमेश महतो, रवि सिंह , संतोष नायक, श्याम लाल साव, अविनाश राम, सुमित वर्मा आदि ने बधाई दी।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!