Sun. Dec 22nd, 2024

रामगढ़ का विकास कर सकती है सिर्फ आजसू : चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़ : गोला रोड स्थित पुराना शांति सिनेमा हॉल में आजसू पार्टी द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ठ अतिथि रोशन लाल चौधरी, हाजी रफीक अनवर, जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, नगर परिषद अध्यक् युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कु.महतो, तिवारी महतो, निरंजन मुंडा, आजसू जिला अध्यक्ष विजय साहू, विधायक प्रतिनिधि बिमल बुधिया, अमृतलाल मुंडा उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम आजसू कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली व संचालन नीरज मंडल ने किया। मौके पर मंत्री सीपी चौधरी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को हम चुनौती के रूप में लेते हैं। आजसू पार्टी जवाबदेह एवं संघर्षशील पार्टी होने के नाते चुनौतियों के लिए हमेशा खड़ी है। राज्य में बड़ा इम्तिहान आने वाला है। कार्यकर्ता समर्पण के साथ तैयार रहें। हम झारखंडी विचारधारा को स्थापित करने के लिए समर्पित हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां भावनाओं से खेलने और उन्हे कुरेदने का प्रयास कर रही है। आजसू पार्टी भावनाओं से खेलना नहीं, बल्कि समाधान पर विश्वास करती है। युवाओं की भागीदारी से संगठन को मजबूती मिलेगी। मौके पर संजीत सिंह, छात्र संघ के विभावि प्रभारी राजेश महतो, आजसू महिला नेत्री आराधना राज, कैलाश मुंडा, पुरनी देवी, अरुण कु. सिन्हा, दीपक साव, दिलीप महतो, अनिल इगनेश सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!