Sun. Sep 8th, 2024

रामगढ़ अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन।

रामगढ़ अंचल/ आम जनता के प्रखंड और अंचल कार्यालयों से बनने वाले प्रमाण पत्रों में होने वाली देर और अन्य समस्याओं को देखते हुए झारखंड सरकार के विकास आयुक्त योजना सह वित्त विभाग के निर्देश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाने का निर्देश जारी किया था। उसी आलोक में मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न वितरण , राशन कार्ड, जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस जनता दरबार में लगभग 55 आवेदकों ने विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए अपना आवेदन जमा किया। जनता दरबार में अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, अंचल हल्का कर्मचारी मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

रामगढ़ अंचल में जनता दरबार का आयोजन

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!