Tue. Jan 27th, 2026

रांची से हजारीबाग होकर पटना तक पहली बार रेल का परिचालन हुआ

रांची से हजारीबाग होकर पटना तक पहली बार रेल का परिचालन हुआ ।

fb img 15420228052674504629264912614219 | Rashtra Samarpan News

कल रांची- पटना एक्सप्रेस रांची- मुरी- बड़काकाना- हजारीबाग- कोडरमा- गया होते हुए पटना पंहुची। अब हजारीबाग से महानगरों के लिए रेल परिचालन का राह प्रसस्त हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की महत्वाकांक्षी योजना और उनका सपना आज साकार हुआ। विगत 20 फरवरी 2015 को कोडरमा- हजारीबाग रेलखंड के परिचालन की शुरुआत हजारीबाग रेलवे स्टेशन पंहुचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और हजारीबाग- बरकाकाना रेलखंड का शुभारम्भ 07 दिसंबर 2016 को तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु एवं मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया था। बरकाकाना- हजारीबाग- कोडरमा रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य हो रहा है।

लेख : अमन अग्रवाल
साभार : facebook Group (Express News)

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!