Wed. Jul 2nd, 2025

रजरप्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में काफी मात्रा में अवैध कोयला बरामद,बंगला भठा में खपाया जाना था अवैध कोयला

 

रजरप्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में काफी मात्रा
में अवैध कोयला बरामद
,बंगला
भठा में खपाया जाना था अवैध कोयला

चितरपुर। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को
मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी बड़ी कार्रवाई में लगभग दस टन अवैध कोयला
बरामद।रामगढ़ एसपी के निर्देश पर रजरप्पा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के
बोंगासौरी गांव से यह अवैध कोयला बरामद किया गया।इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं
में हड़कंप मचा हुआ है। छापामारी दल में रजरप्पा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुजीत
कुमार सिंह एंव ललन कुमार सिंह ने बताया कि रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी
, उसके बाद टीम गठित करके यह छापेमारी की गई, जिसमे भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया
गया है
,साथ
ही सम्भन्धित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।छापेमारी
दल में पुलिस के सशत्र बल के जवान भी मौजूद थे।आगे उन्होंने बताया कि अवैध रूप से
इस तरह के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आगे भी पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी
रहेगी।वहीं पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के बाद से कोयला माफियाओं में दहशत है।बताते
चलें कि इन दिनों  पूरे रामगढ़ जिले के
विभिन्न हिस्सों में ईंट भट्ठे बनाए जा रहे हैं
,
लेकिन ज्यादा मुनाफा के चक्कर मे कारोबारी लोग चोरी किये हुए कोयले
को भठे में इस्तेमाल करते हैं।जिससे सरकार को हर साल करोड़ों रुपये के राजस्व की
नुकसान होती है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!